दक्षिता और वृषांक बने राज्य अंडर-17 चैंपियन, उदयपुर फिर बना राज्य शतरंज में सिरमौर
Headline News
Loading...

Ads Area

दक्षिता और वृषांक बने राज्य अंडर-17 चैंपियन, उदयपुर फिर बना राज्य शतरंज में सिरमौर

 उदयपुर/राजस्थान।। आबुरोड, सिरोही में संपन्न हुई राजस्थान राज्य अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में विजेता व उपविजेंता दोनों ही स्थान उदयपुर के खिलाड़ियो ने जीते। उदयपुर की दक्षिता कुमावत ने आख़िरी चक्र में जोधपुर की यशस्वी जैन को मात देते हुए चैंपियनशिप जीती और उदयपुर की ही अद्विका सरूपरिया ने आख़िरी चक्र में भीलवाड़ा की नंदिनी पुरोहित से ड्रा कराकर उपविजेता की ट्रॉफी जीती। बालक वर्ग में उदयपुर के वृषांक चौहान ने आख़िरी चक्र में जयपुर के गौरांश शर्मा को हराते हुए चैंपियनशिप जीती। 
  ज़िला शतरंज संघ के सचिव इंद्र कुमार प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सबसे ज़्यादा 13 खिलाड़ी उदयपुर ज़िले से ही थे। जिसमें से बालिका वर्ग में दोनों प्रथम स्थान उदयपुर ने हासिल किए। तथा बालक वर्ग में 11 में से 7 खिलाड़ियो ने प्रथम 9 में जगह बनाई। पार्श्व परमार ने तीसरा स्थान, अरुण कटारिया ने चौथा स्थान, आयुष भोजक ने छठा स्थान, प्रणय चोर्डिया ने सातवा स्थान, मोनिल मारू ने आठवा स्थान, तुषार डामोर ने नवाँ स्थान प्राप्त किया। दक्षिता, अद्विका और वृषांक 1 से 9 मई को पंजाब में होने राष्ट्रीय अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। उदयपुर ज़िला शतरंज संघ की और से सभी खिलाड़ियो को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बधाईया दी गई।

Post a Comment

0 Comments