चोरों ने मचाई धमाल, मंदिर को भी नहीं छोड़ा
Headline News
Loading...

Ads Area

चोरों ने मचाई धमाल, मंदिर को भी नहीं छोड़ा

  उदयपुर/राजस्थान।। डुंगला उपखंड क्षेत्र के सेठवाना गांव में बिलिया बावजी मंदिर में चोरों ने मुख्य गेट के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी अनुसार मंदिर के मुख्य पुजारी उदय लाल गायरी के पुत्र प्रकाश गायरी ने बताया कि गत रात्रि को करीब 12 से 1 बजे के बीच में चोरों ने मंदिर को निशाना बनाकर चोरी की वारदात की। चोरों ने मंदिर से करीब 2 किलो चांदी के छत्र और एक सोने की चैन वजन एक तोला और दो तेल के डिब्बे वजन 30 किलो एक घी का डिब्बा वजन 15 किलो सहित नकद 5000 रुपए चुरा ले गए।
चोरी का सुबह लगा पता
  हमेशा की तरह मंदिर के मुख्य पुजारी ने सुबह जब मंदिर पहुंच कर दरवाजा देखा तो मंदिर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था और मंदिर में सब सामान बिखरा पड़ा था जिससे ज्ञात हुआ कि मंदिर में चोरी हुई है। इस पर पुजारी उदय लाल गायरी ने पुलिस थाना डुंगला में सूचना दी जिस पर डुंगला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मोका पर्चा बना कर अग्रिम अनुसंधान प्रारंभ किया।

Post a Comment

0 Comments