फर्जी डॉक्टर की सर्जरी ने मचाया हड़कंप, दमोह में 7 मौतों का गहराता रहस्य

1
  मध्य प्रदेश के दमोह जिले में मिशन अस्पताल में हार्ट सर्जरी के दौरान 7 मरीजों की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में जिला प्रशासन और पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एन जॉन केम (जिनका असली नाम नरेंद्र विक्रमादित्य यादव बताया जा रहा है) के खिलाफ पहली FIR दर्ज की है। यह FIR जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. एमके जैन की शिकायत पर कोतवाली थाना में देर रात दर्ज की गई।
  डॉ. जैन ने अपनी शिकायत में कहा कि मिशन अस्पताल में पिछले कुछ महीनों (दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 के बीच) में हुईं सात मौतों के लिए जिम्मेदार डॉ. एन जॉन केम एक फर्जी डॉक्टर हैं। कलेक्टर सुधीर कोचर द्वारा गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर यह खुलासा हुआ कि डॉ. केम के दस्तावेज फर्जी हैं और उनकी मेडिकल डिग्री व रजिस्ट्रेशन मध्य प्रदेश मेडिकल काउंसिल में दर्ज नहीं हैं। जांच में यह भी पाया गया कि उन्होंने अस्पताल में एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी जैसी जटिल प्रक्रियाएं बिना वैध योग्यता के कीं।
  इस घटना ने स्थानीय स्तर पर हड़कंप मचा दिया है और मेडिकल सिस्टम में लापरवाही पर सवाल उठाए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। साथ ही, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने भी स्वत: संज्ञान लेते हुए एक जांच टीम गठित की है, जो 7 से 9 अप्रैल तक दमोह में मौजूद रहेगी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और मेडिकल लापरवाही के तहत मामला दर्ज किया है, हालांकि वह अभी फरार बताया जा रहा है।

Post a Comment

1Comments
  1. A team from National Human Rights Commission (NHRC) is expec ..
    Read more at:
    http://timesofindia.indiatimes.com/articleshow/120052143.cms?utm_source=contentofinterest&utm_medium=text&utm_campaign=cppsthttps://timesofindia.indiatimes.com/city/bhopal/nhrc-team-to-inspect-mp-hospital-to-probe-fake-uk-doctor-7-deaths/articleshow/120052143.cms

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top