Breaking News
Loading...

पर्यटन समुदाय की ओर से आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजलि

   उदयपुर/राजस्थान।। ओल्ड सिटी वेलफेयर कमेटी एवं उदयपुर गाइड यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक सभा का आयोजन जगदीश चौक पर किया गया। होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान के सचिव राकेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस श्रद्धांजलि सभा में पर्यटन उद्योग से जुड़े सभी संगठनों और सदस्यों ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह कायराना आतंकी हमला न केवल मानवता पर आघात है, बल्कि हमारे देश की अतिथि देवो भवः की महान परंपरा पर भी एक गहरा आघात है।

  सभा के दौरान आतंकवादियों के फोटो को प्रतीकात्मक विरोध स्वरूप को सड़क पर कुचलकर जलाया गया। उपस्थित जनसमूह ने शहीद हुए पर्यटकों की स्मृति में हाथ पर काली पट्टी बांधकर एंव दो मिनट का मौन रखा तथा दीप प्रज्वलित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही सरकार से आतंकवाद के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग की गई। सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने आतंक के खिलाफ एकजुटता एवं देश में शांति एवं सद्भाव बनाए रखने का संकल्प भी लिया।
  सभा में ओल्ड सिटी वेलफेयर कमिटी से अक्षय सिंह राव, प्रदीप सेन, कैलाश सोनी, उदयपुर गाईड यूनियन से दिग्विजय सिंह राणावत, ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन से मुकेश टिक्कू, धर्मोत्सव समिति से दिनेश मकवाना, रथ समिति से राजेंद्र श्रीमाली, पुजारी परिषद से हेमेंद्र पुजारी, होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान एंव होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान से के पी अग्रवाल, राकेश चौधरी, अंबालाल साहू, सेन युवा क्रांति से ओम सेन एंव पर्यटन से जुड़े कई गणमान्यों के साथ देसी- विदेशी पर्यटक उपस्थित थे।
Tags