बिना नेट ऐसे पढ़ें टेक्नोलॉजी की खबरें
यदि आपको दुनिया भर से जुड़ी टेक्नोलॉजी की खबरें पढऩी हैं तो गूगल प्ले स्टोर से फीडमी नाम के आरएसएस फीड से आप प्रत्येक जानकारी हासिल कर सकते हैं। एप मोबाइल एप की सेटिंग में जाकर आपको फुल ऑफलाइन सिंक पर सेट करना है। उसके बाद आपको तकनीकी से जुड़ी खबरों के टेक्स्ट और फोटो फोन पर ऑफलाइन भी मिलना शुरू हो जाएंगें।
बिना नेट ऐसे पढ़ें ताजा खबरें
यदि आपको ताजा खबरों के बारे में जानना है तो इसके लिए भी डेटा सर्विस जरूरी नहीं है। गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एसएमएसमार्ट नाम के एप को अपने फोन में डाउनलोड कर लें। उसके बाद आपको एसएमएस भेजने पर ताजा खबरें आपके मोबाइल के इनबॉक्स में आ जाएंगी। इसी तरह सभी ताजा ट्वीट भी अपने इनबॉक्स में मंगा सकते हैं। अगर आपके पास काफी एसएमएस भेजने वाला प्लान है और डेटा प्लान नहीं है तो ये आपके लिए विकल्प है।
बिना नेट ऐसे पढ़ें विकिपीडिया की खबरें
यदि आपको विकिपीडिया पर कुछ भी बिना इंटरनेट पढऩा है तो किविक्स नाम के एप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर लें। यहां पर पूरा विकिपीडिया आपकी जरूरत के लिए ऑफलाइन मिल जाएगा।
बिना नेट ऐसे लें गूगल मैप काम
गूगल मैप को भी आप आफलाइन यूज में ले सकते हैं। हालांकि यह आप सिर्फ एक महीने के लिए ही कर सकते हैँ। उसके बाद आपको मैप को फिर से डाउनलोड करना होगा। गूगल मैप के अलावा साइजिक, वेज, नोकिया हियर, मैपक्वेस्ट, मैपफैक्टर आदि को भी ऑफलाइन ही काम में ले सकते हैं।
