Breaking News
Loading...

धर्म परिवर्तन कर किया था निकाह.. अब 'मैं तुम्‍हारी गर्लफ्रैंड के साथ रात गुजारूं, तुम मेरी पत्नी के साथ'

  कानपुर।। औद्योगिक नगरी में वाइफ स्वैपिंग यानी (पत्नी की अदला-बदली) का एक मामला सामने आया है। यहां एक चमड़ा कारोबारी ने अपनी हवस पूरी करने के लिए पत्नी को बुआ के बेटे के साथ सुला दिया और खुद उसकी गर्लफ्रैंड के साथ रात गुजारा। कई दफा ऐसा होने पर आखिर पत्नी का सब्र टूट गया और उसने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। 
     महिला ने चकेरी थाना में दी गई तहरीर में कहा कि है उसके पति उसको अपनी बुआ के घर नई दिल्ली ले गये थे। रात में पति ने उसे बुआ के लड़के के साथ सोने को मजबूर कर दिया और खुद उसकी गर्लफ्रैंड के साथ सो गए। विरोध करने पर उसे छोड़ देने की धमकी दी।
     आरोप है कि इसके बाद अगस्त माह में दोबारा ऐसा हुआ। जब कानपुर में ही बुआ के लड़के की गर्लफ्रैंड से उसकी अदला बदली की। कई दफा होने पर उसका सब्र टूट गया तो उसने थाने में पति व उसके भाई के खिलाफ रेप, अप्राकृतिक यौन सम्बन्ध बनाने, मारपीट, जान से मारने की धमकी व दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है।
    इस मामले में पुलिस ने बताया कि पति तथा फुफेरे भाई के खिलाफ रेप, अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने तथा अन्य गंभीर मामला दर्ज कराया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने को भेजा गया है।
   थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी जाजमऊ का बड़ा चमड़ा कारोबारी है। पत्नी का आरोप है कि विदेश में पढ़ाई-लिखाई तथा अच्छा व्यापार देखने के बाद उसकी शादी की गई थी। महिला ने करीब दस वर्ष पहले धर्म परिवर्तन करने के बाद उससे निकाह किया था।