Breaking News
Loading...

हम मुसलमान नही हिन्दू और बोधिस्ट हैं, हमने विदेशी आक्रमणकारियों की वजह से मजहब बदला है – पाकिस्तानी एक्टिविस्ट

     पाकिस्तान की ह्यूमन राईट एक्टिविस्ट फौजिया सईद खुलेआम कहती हैं कि हम पहले हिन्दू थे और हमने विदेशी आक्रमणकारियों की वजह से अपना मजहब बदल लिया है परन्तु भारत में जब आरएसएस के परमुख मोहन भगवत जब ये कहते हैं कि “भारत में रहने वाले सभी हिन्दू हैं चाहे वो किसी भी पूजा पद्धति को मानते हो “ तो हमारे देश में ही लोगों को एतराज़ हो जाता है – वोट बैंक की राजनीती करती हुई पार्टियों को फौजिया सईद जी का ये विडियो जरुर देखना चाहिए .
   फौजिया सईद का जन्म लाहौर में 3 जून १९५९ को हुआ था – उन्होंने बहुत सारी किताबें भी लिखी हैं – वे पाकिस्तान हेरिटेज संस्था लोकविर्सा की डायरेक्टर भी हैं .
देखें ये विडियो और जाने पाकिस्तान का सच