तीन मुस्लिम लड़के जो साल भर राम जी का नाम लिखते रहते हैं और माघ मेला मेला राम नाम के बैंक में उसको जमा करवा देते हैं , उनमें से एक फैसल खान के अनुसार उन्होंने करीब 10 साल पहले एक लेख पढ़ा जिसमे राम नाम की महिमा बताई गयी थी और राम नाम लिखे जाने के महत्व का भी वर्णन किया गया था।
फैसल खान ने बताया कि उनके ग्रुप के काफी लड़के रोजा और नमाज़ के साथ साथ श्री मद भगवद गीता के श्लोक भी नियमित रूप से दोहराते हैं , एक हाथ में श्री मद भगवद गीता और दुसरे हाथ में पवित्र कुरान के लेने से ही उन्हें सच्ची निष्ठा और ज्ञान का आभास होता है फैसल खान जैसे मुस्लिम बंधुओं की अपने देश से संस्कारों से जुड़े रहने की इस भावना को हम दिल से नमन करते हैं और जन गन मन गाने में भी कुछ अजीबो गरीब बहाने ढूंडने वाले लोगों के लिए भी फैसल खान जैसे देशभक्त युवा एक सबक की तरह है उन्हें इनसे कुछ सीखना चाहिए।
