यमुनानगर।। छोटी लाइन स्थित ज्वेलर नंदलाल से दो महिला और एक व्यक्ति ने 15 ग्राम सोने की चेन खरीदने के बहाने 15 लाख रुपए का सोना चोरी कर लिया। जब तक ज्वेलर को घटना के बारे में पता चला आरोपी उत्तराखंड नंबर की डस्टर गाड़ी से भाग चुके थे। हालांकि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर ठगों की जानकारी देने पर इनाम रखा है। ज्वेलर नंदलाल ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 6.30 बजे दो महिला व एक व्यक्ति दुकान पर आए। उन्होंने 15 ग्राम भार की सोने की चेन दिखाने को कहा। नंदलाल ने चेन दिखाई तो उन्होंने उससे मोटी चेन दिखाने को कहा। उसने कई अन्य चेन दिखाई। तीनों ने एक-एक चेन उठा गले में डाल ली। नंदलाल ने चेन वापस देने को कहा तो सभी ने खड़े होकर चेन निकालकर वापस दे दी और चेन लेने से मना कर दिया। नंदलाल सभी चेनों को रखने लगा तो महिलाओं ने उसे बातों में उलझाकर रखा और फिर चले गए। उनके जाने के बाद नंदलाल को एक्सट्रा सामान का डिब्बा नहीं मिला। वह दुकान से बाहर आया, लेकिन आरोपी कहीं दिखाई नहीं दिए। उसने आसपास के दुकानदारों को बताया। तो एक दुकानदार ने बताया कि दो महिलाएं व एक व्यक्ति भागे जा रहे थे। एक महिला गिर भी गई थी। सभी सड़क किनारे खड़ी डस्टर गाड़ी में बैठकर गए हैं। उनके साथ एक बच्चा भी था, जो गाड़ी में ही इंतजार कर रहा था। नंदलाल एक साथी युवक के साथ बाइक पर ठगों को तलाशने निकला, लेकिन कुछ नहीं चल पाया।
बताने वाले को देंगे इनाम : थाना प्रभारी
सिटी थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। सूचना देने वाले को पुलिस इनाम देगी। कोई भी व्यक्ति मोबाइल नंबर 8818000120 पर सूचना दे सकता है। सूचना देने वाला का नाम गुप्त रखा जाएगा।
