
गया के सिद्धांत वत्स को आप शायद न जानते हों, लेकिन दुनिया भर की टेक कंपनियां उन्हें जानती हैं. 20 साल के सिद्धांत को अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा मिलने बुला चुके हैं और अपने देश के पीएम ऑफिस से भी उन्हें ‘बेस्ट युवा उद्यमी’ का अवार्ड मिल चूका है.
सिद्धांत वत्स ने दुनिया की पहली ‘स्मार्ट-वाच’ कंपनी ‘एंड्रायडली सिस्टम्स’ बनायी है जो एंड्रायड पर चलने वाली घड़ियाँ बनाती है. उन्होंने ही अपने दो और दोस्तों के साथ मिलकर दुनिया की पहली स्मार्ट वाच ‘एंड्रायडली’ बनायी थी. इन घड़ियों से आप समय देखने के अलावा फोन कॉल कर सकते हैं, इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं, गाने सुन सकते हैं, व्हाट्सएप्प चला सकते हैं. इसीलिए तो कहते हैं, एक बिहारी सब पे भारी।
