Breaking News
Loading...

दो बार विधायक रहे शख्स की पत्नी अब फुटपाथ पर खाना बनाने को मजबूर


    24 साल आलीशान सरकारी कोठी में रहने वाला पूर्व MLA का अब फुटपाथ पर रह रहा है। इतना ही नहीं इनकी पत्नी भी फुटपाथ पर ही अपने परिवार के लिए कई दिनों से खाना बना रही हैं. 1992 में पंजाब के होशियारपुर की गढ़शंकर विधानसभा सीट से शिंगारा राम साहूंग्रा BSP के टिकट पर यहां से विधायक बने थे। इसी साल इन्होंने गढ़शंकर में इरिगेशन विभाग की एक कोठी पर कब्जा कर अपना ठिकाना बना लिया। इसके बाद सरकार ने कोठी खाली करने के कई नोटिस दिए। हाल ही में प्रशासन ने उनका सामान बाहर फेंक कर कोठी खाली करवा ली।
     एसडीएम अमरजीत सिंह के नेतृत्व में इरीगेशन विभाग के इंजीनियर विजय कुमार, डीएसपी रणजीत सिंह नेे भारी पुलिस फ़ोर्स ने सामान उठा कर बाहर फेंक दिया। शिंगारा 1992 से 1997 व 1997 से 2002 तक गढ़शंकर के बसपा से विधायक रहे हैं। वह अब बसपा छोड़ चुके है, बीते कई वर्षों से कांग्रेस के लिए काम कर रहे थे।
     साहूंग्रा ने बताया कि पूर्व विधायक होने के नाते 20 हजार रुपये मासिक पेंशन मिलती है। उसी में से मैं अपने लिए किराए के घर की तलाश कर रहा हूं, लेकिन जब तक घर नहीं मिल जाता तब तक मैं खुले आसमान के नीचे ही रहूंगा। यहां तक कि विधायक की पत्नी भी सड़क पर ही रोटी बना रही हैं और अब यहीं उनका किचन है