Breaking News
Loading...

पैसे नहीं थे इसलिए इस किसान ने खटिया से जोत दिया खेत

  जलगांव। जिले के खडकी बुद्रूक गांव के रहने वाले एक किसान के पास हल खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। इसलिए उसने खटिया से ही पूरा खेत जोत डाला। बता दें कि यह किसान इस जमीन का मालिक नहीं है, माहिल कोई और है। किसान ने इस खेत को बटाई पर लिया था।
       किसान का नाम विठोबा मांडोले है। जिले में कई साल से सूखा पड़ रहा है। कुछ सालों से वे गांव के आस-पास के खेतों में मजदूरी करते थे, उन्हें लगा कि मजदूरी करके उनकी तरक्की नहीं होगी। इसलिए उन्होंने एक खेत बटाई पर ले लिया पर उनके पास खेत जोतने के लिए न तो पैसे थे ना बैल और न ही कोई औजार।
      इसके बाद किसान ने खेत जोतने की एक तरकीब निकाली। उन्होंने अपनी खटिया को हल बनाया और उस पर बड़े बोल्डर रख खुद खींचकर तीन एकड़ खेत जोत दिया। खेत जोतते हुए उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।