Breaking News
Loading...

हेलमेट नहीं पहना पुलिस ने पकड़ा... बताया सचिन का फेन हूँ

सचिन के जबरा फैन सुधीर बिना हेलमेट के पकड़े गए 
    मुजफ्फरपुर।। दुनिया भर के देशों के स्टेडियमों में तिरंगा लहराने वाले सुधीर गौतम को पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने पर अपने कब्जे मेंले लिया। सुधीर ने कहा कि सिर दर्द था इसलिए हेलमेट नहीं पहना था। मैं सचिन का फैन हूं। प्लीज, मुझे छोड़ दीजिए तो पुलिस ने कहा कि मुंह लगाते हो, चलो थाने और उसे पुलिस स्टेशन ले आई। घंटों बकझक के बाद हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने की हिदायत देकर उसे छोड़ा गया। वह फिर वहां से हेलमेट पहनकर घर गया।माड़ीपुर में सुधीर के पकड़ाने के बाद उसे जानने वाले कई लोगसड़क पर जमा हो गए। डीएसपी आशीष आनंद और सुधीर की काफी देर तक बकझक होती रही वह बार-बार खुद को सचिन का फैन बता रहा था मगर पुलिस उसे पहचानने से इंकार कर रही थी।चालान काटने की बात आई तो लोगों ने कहा कि एसएसपी कार्यालय ले चलिए। वहां जाकर पुलिस के अन्य अधिकारियों ने उसे बिना फाइन के छोड़ने का फैसला किया।इस संबंध में टाउन डीएसपी ने कहा कि मैं सुधीर गौतम को पहले से नहीं पहचानता था। वाहन जांच के दौरान हेलमेट नहीं पहनने के लिए उन्हें रोका।ऑकलैंड हवाई अड्डा पर पुलिस ने बैठाया था घंटोंवर्ल्ड कप के दौरान न्यूजीलैंड के ऑकलैंड के एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियो ने सुधीर को अपने बैग में इंडियन पेंट रखने के आरोप में हिरासत में लिया था। सुरक्षाकर्मियों ने यह कहतेहुए उसे अपने कब्जे में लिया था कि हवाई यात्रा के दौरान पेंट ले जाने की अनुमति नहीं है। चौदह सौ डॉलर का जुर्माना किया गया था। बाद में सुरक्षाकर्मियो के आला अधिकारियों ने सचिन के नाम पर छोड़ दिया था।