सावन मास में हरिद्वार में लगने वाला कावड़ मेला 20 जुलाई से शुरू हो जायेगा. पूरे सावन मास में शिव भक्त कावड़िये हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर अपने-अपने नगरों व कस्बों की ओर रवाना होते हैं. जिला प्रशासन ने मेले की तैयारियों के नाम पर साधु-संतों के साथ एक बैठक कर मेले में सहयोग की अपील की है.मेले में डीजे और त्रिशूल लेकर आने वाले कावड़ियों पर जहा प्रतिबन्ध रहेगा वहीं शिव भक्ति की आड़ में किसी भी तरह का उपद्रव करने वालो से सख्ती से निपटा जायेगा.
उधर मेले के नजदीक होने के बावजूद कावड़ पटरी पर न तो पेयजल व्यवस्था शुरू कराई गई है और न ही प्रकाश व्यवस्था का कार्य शुरू हुआ है. कावड़ पटरी भी जगह जगह टूटी पड़ी है. कावड़ मेले के लिए पुलिस प्रशासन ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. हरिद्वार रुड़की मुजफ्फरनगर के साथ ही सहारनपुर में भी रुट डायवर्जन प्लान 21 जुलाई से लागू हाे जाएगा.
21 जुलाई से भारी वाहनाें के लिए रास्ते बंद कर दिए जाएंगे आैर 28 जुलाई से मुख्य कावड़ मार्ग (देहरादून अंबाला हाईवे) काे छाेटे बड़े सभी वाहनाें के लिए बंद कर दिया जाएगा. यह निर्णय साेमवार काे कांवड़ यात्रा की तैयारियाें काे लेकर हुई बैठक में किया गया.सभी विभागाें के मुखियाआें काे समय पर अपने कार्य पूरे कर लेने के निर्देश दिए.
