Breaking News
Loading...

नक्सलियों के नाम 30 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में फंसे राजद विधायक

Munna Kumar's photo.     मोतिहारी।। माओवादियों के नाम पर पत्र भेज लेवी की मांग करने के मामले में बरुराज के राजद विधायक नंदकुमार राय का नाम उछला है. हॉलाकि विधायक ने इस मामले में खुद को बेकसूर बताते हुए दोषी पर कार्रवाई की मांग की है.
    पूर्वी चंपारण जिले के मुफसिल थाने के पतौरा बासमनपुर-भवानीपुर गांव के पांच लोगों से नक्सलियों के नाम पर लेवी मांगने के मामले में पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गई है. अनुसंधान के दौरान पता चला है कि लेवी के लिए भेजे गए पत्र में जिस मोबाइल नंबर को दर्ज किया गया है वह मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज विधानसभा के राजद विधायक नंदकुमार राय का है.
     21 जुलाई को मुफसिल थाने के पतौरा बासमनपुर-भवानीपुर गांव निवासी रामेश्वर चौधरी व भूपेन्द्र प्रसाद को डाक से पत्र मिले, जिनमें नक्सलियों के नाम पर क्रमश: 10 लाख व पांच लाख की लेवी मांगी गई. लेवी की यह राशि घोड़ासहन में एक खास स्थल पर लाकर देने को कहा गया. साथ ही राशि नहीं देने पर गोली मारकर हत्या की धमकी दी गई। पत्र में एक संपर्क नंबर भी दिया गया.

     इन दोनों के अलावा पूर्व मुखिया बलीराम प्रसाद, शिक्षक शंकर प्रसाद, किसान सुभाष राय से भी लेवी की मांग की गई. पुलिस जांच में पत्र में दिया गया मोबाइल नंबर बरूराज के राजद विधायक नंदकुमार राय का निकला. विधायक ने कहा कि उनका यह नंबर सार्वजनिक है। इसका किसी ने दुरुपयोग किया है.
     मामले के बाबत मोतिहारी के सदर डीएसपी पंकज रावत ने कहा कि जांच चल रही है. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस मामले में विधायक का नाम सामने आते ही पूर्वी चंपारण जिले में सियासी हलचल तेज हो गयी है. हॉलाकि सही मामला क्या है,यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.