Breaking News
Loading...

ग्रामीणों ने जज को पीटते हुए फाड़ दिए कपड़े, कार को पलट कर राजमार्ग किया बंद

     मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में डिवाइडर पर खड़े किशोर को जज की कार ने टक्कर मार दी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जज को कार से उतारकर पिटाई करते हुए उनके कपड़े तक फाड़ दिए. इस दौरान ग्रामीणों ने कार को पलट कर राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया.
     जानकारी के मुताबिक, जिले के ग्राम सूठोद में जज राजवर्धन गुप्ता की कार ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान असंतुलित हो गई और 14 साल के किशोर साहिल गेहलोद को टक्कर मारते हुए दूसरी ओर बने डिवाइडर पर जाकर रुक गई.
     ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि साहिल करीब 10 फीट दूर जा गिरा, जिससे उसके सिर और हाथ-पैरों में चोटें आईं. लोगों ने 108 एंबुलेंस पर कॉल कर बच्चे को मल्हारगढ़ अस्पताल रवाना किया, जहां से उसे मंदसौर रेफर कर दिया गया.
     घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जज राजवर्धन गुप्ता की कार को घेर लिया और उन्हें वाहन से बाहर निकालते हुए जमकर पीटा. इस दौरान लोगों ने उनके कपड़े तक फाड़ दिए. इस पर भी ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने कार में तोड़-फोड़ करते हुए उसे पलट दिया, जिससे राजमार्ग पर जाम लग गया.
    मामले की सूचना मिलते ही अधिकारियों सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जज को ग्रामीणों से छुड़ाया और सुरक्षा में लेते हुए उन्हें मल्हारगढ़ भेजा गया.
    पुलिस अधिकारियों ने कई घंटों की समझाइश और कार्रवाई का आश्वासन देते हुए ग्रामीणों को शांत किया, जिसके बाद कार को जेसीबी मशीन की सहायता से राजमार्ग से हटाते हुए यातायात फिर से शुरू करवाया गया.