Breaking News
Loading...

कमबख्त : इश्क में उम्र की कोई सीमा नहीं, दूल्हा 35 का और दुल्हन 60 की

     बंदरा/मुजफ्फरपुर।। ‘ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन...।’ जी हां, यह बात सौ फीसदी सही है कि प्यार ना उम्र देखता है और न ही इसकी कोई सीमा होती है। यह जब जिससे होना होता है हो ही जाता है। बंदरा प्रखंड की हत्था पंचायत में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यह जानकर आप भी दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो जाएंगे। 35 साल के युवक व 60 साल की वृद्धा के बीच प्यार हुआ तो ग्रामीणों ने दोनों की आपसी रजामंदी से शादी करा दी। युवक पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। वृद्धा को भी पोते-पोतियों व नाती-नतिनीयों से भरापूरा परिवार है।
    शुक्रवार को शादी के बाद नविवाहित जोड़ा चुपचाप गांव से बाहर चला गया है।दर असल, गांव के एक पान दुकानदार व नाश्ता की दुकान चलाने वाली एक महिला के बीच काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।महिला के पति की मौत हो चुकी थी। गांव के चौक पर दोनों की दुकान है और इससे उनके बीच नजदीकी बढ़ी। इसकी खबर जब ग्रामीणों को लगी तो दोनों को कई बार कड़ी हिदायत दी गई। नहीं मानने पर दंड भी दिया गया। इसके बावजूद दोनों का प्रेम संबंध जारी रहा। यह देख ग्रामीणों ने सामाजिक स्तर पर बैठक कर उनकीशादी कराने का फैसला लिया। आनन-फानन में जरूरी तैयारी कर गांव के ही हनुमान मंदिर में शादी करा दी गई। पान दुकानदार और महिला के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। सामाजिक दबाव के बावजूद दोनों का मिलना-जुलना बंद नहीं हो रहा था और अक्सर गांव में विवाद हो जाता था। 
    घटना की रात दोनों को अपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। इस विवाद को समाप्त करने के लिए समाज के लोगों ने शादी को प्रस्ताव रखा तो दोनों तैयार हो गए। शादी के दोनों चुपचाप गांव से बाहर कहीं चले गए हैं।- संगीता कुमारी, मुखिया, हत्था पंचायत