Breaking News
Loading...

अब वह दिन दूर नहीं जब इंसान के पेशाब से दौड़ेगी कार ..

   जनाब ये कोई मजाक नहीं है बल्‍कि हकिकत है। वैज्ञानिको का दावा है कि वो मार्कट में जल्‍द ऐसी कारे ला सकते है जो पेट्रोल, डीजल या कोई अन्‍य ईधन से नहीं बल्‍कि आपके पेशाब से चलेगी।
     इंग्लैंड की एक यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओ ने इस बात का दावा किया है कि इंसान की यूरीन में कुछ केमिकल्‍स मिलाकर ऐसा मिश्रण तैयार किया जा सकता है जिससे अच्‍छी खासी मात्रा में ऊर्जा बनाई जा सकती है। उन्‍होंने कहा कि ऐसी कारे मार्कट में आएंगी जो बैटरी से चलती होंगी और वो बैटरी इंसान के यूरीन से बने मिश्रण की मदद से चार्ज की जाएंगी। इन शोधकर्ताओं का यह भी कहना है कि वो यूरीन ऊर्जा बनाने में सबसे ज्‍यादा काम आती है जिसमें Alcohol की मात्रा पाई जाती है।
     शोधकर्ताओं ने बताया कि इंसानों की यूरीन से बनी हुई ऊर्जा से फोन की बैटरी भी चार्ज की जा सकती है। इतना ही नहीं इस टेक्‍नीक से भारी मात्रा में ऊर्जा बनाई जा सकती है जिससे उन तमाम अविकसित देशो को राहत मिलेगी जहां पर आज भी बिजली नहीं पहुंच पाई है। इन देशों में उन बैटरी वाली लाइट्स का इस्‍तेमाल किया जा सकेगा जो इस यूरीन के मिश्रण से चार्ज हो सकेगी।
    शोधकर्ताओं ने एक इंसान के यूरीन में कुछ केमिकल्‍स मिलाकर एक मिश्रण तैयार किया था। इस मिश्रण में इतना क्षमता है कि इससे एलईडी लाइट जलाई जा सकती