
दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. दक्षिण दिल्ली के सफदरजंग इलाके में पुलिस ने इस सेक्स रैकेट को पकड़ा है.
पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में 63 साल के पी एन सान्याल को गिरफ्तार किया है, जिसे इन्कम टैक्स विभाग की रेड के बाद शक के आधार पर पुलिस को हैंड ओवर किया गया. ये रेड सेक्शन 132 ऑफ इनकम टैक्स एक्ट के तहत की गई थी. सान्याल प्राइवेट एक्सपोर्ट इम्पोर्ट में काम करता था. ये रेड आय से अधिक संपत्ति के चलते हुई थी.
सफदरजंग एन्क्लेव के घर के अलावा वसंतकुंज में और लखनऊ में एक ठिकाने पर रेड हुई थी. रेड के दौरान इनके घर से एक विदेशी लड़की भी मिली जो खुद को बेकसूर बता रही थी. इंकमटैक्स वालों को ये मामला सैक्स रैकेट से जुड़ा लगा तो केस स्थानीय पुलिस को हैंड ओवर किया गया.
ऐसा अंदेशा है कि सान्याल विदेशी लड़कियां वीआईपी नेताओं को और सेना के बड़े अधिकारियों को सप्लाई करता था. करीब दर्जन भर से ज्यादा वीआईपी मोबाइल और लैंड लाइन नंबर मिले हैं, जिनके ये संपर्क में था. ये डिटेल्स वैरिफाई की जा रही हैं.
सान्याल ने नरेश अग्रलवाल सांसद का नाम लेकर फोन किया था. इसके पास से जगदम्बिका पाल का लैटर हैड घर से मिला है, वह असली है या नकली इसकी जांच चल रही है. लैटरहेड पर उनके नाम के सिग्नेचर हैं जिसे वैरिफाई कराया जाना बाकी है.
सान्याल के घर में मिली रशियन लड़की मिली फरवरी में बाहर से आई थी. वह सान्याल से आर्मी से रिटायर एक कर्नल अजय अहलावत के जरिए मिली थी. लड़की के मुताबिक, वह यहां जबरन रखी गई थी. उसके ट्रैवल डॉक्यूमेंट इन लोगों ने रखे हुए थे. रेड के दौरान परेशान होकर उसने दोनों हाथ की नसें भी काट ली थीं जिसका इलाज कराया गया.
वहीं सान्याल के घर से कई विदेशी लड़कियों के पासपोर्ट मिले हैं, जिसे देख के अंदेशा लगाया जा रहा है कि ये बहुत बड़ा रैकेट हो सकता है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि सान्याल को रिमांड पर लिया है और उसके वाट्सऐप मैसेज और फोन चैक किए जा रहे हैं, जिसके लिए एक स्पेशल टीम बुलाई गई है.
सान्याल लखनऊ का रहने वाला है. तीन साल पहले वह इस इस फ्लैट में रहने आया था. सान्याल ने खुद को एक्सपोर्ट इम्पोर्ट में कन्सलटेन्ट बताया लेकिन कोई डॉक्यूमेंट नहीं दे पाए है. वहीं इसके साथी कर्नल से पूछताछ चल रही है. कर्नल पर पहले से तीन केस चल रहे है, जो चीटिंग के केस हैं.
