रोक लगने के बाद सरकार को बड़ा झटका लगा है कुछ दिन पूर्व में पटवारी भती पर भी सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दि थी ऐसे में सरकार भर्तियों के मामले में बुरी तरह गिर चुकी है सरकार की अधिकतर भर्तीया कोर्ट में उलझी हुई है और भर्तियों पर रोक लगने से बेरोजगारों में आक्रोश है। रीट शिक्षक भर्ती काफी विवादों में रही है बेरोजगारों ने इसका विरोध किया था रीट के बाद एक और एग्जाम करवाई जाए जिससे राजस्थान के बेरोजगारों को फायदा हो लेकिन सरकार ने बेरोजगारों की ना सुनकर अपनी मर्जी से एग्जाम करवाई थी जिसका नतीजा यह रहा हाई कोर्ट में रीट शिक्षक भर्ती पद रोक लगा दी। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा सरकार जानबूझकर बेरोजगारों को नौकरियां नहीं देना चाहती सभी भर्तियों को कोर्ट अटका रही है हमने परीक्षा से पहले ही सरकार को अवगत करा दिया था भर्ती कराने का तरीका गलत है सही तरीके से भर्ती कराया जाए जिससे बेरोजगार को रोजगार मिले लेकिन सरकार ने अपनी मनमानी से भर्ती की जिसके कारण भर्ती पर रोक लगी। सरकार ने बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।
रीट पर रोक ...रीट पात्रता परीक्षा है ना की शिक्षक बनने का आधार - हाई कोर्ट
8:44 PM
