Breaking News
Loading...

जब मालिक के लिए सांपो से भीड़ गया ये वफादार

   ओडिशा में एक कुत्ते ने अपने मालिक के परिवार की जान बचाने के लिए खुद की जान दे दी. खबरों के मुताबिक डाबरमैन नस्ल के कुत्ते ने 4 कोबरा सांपों के साथ 4 घंटे तक लड़ाई लड़ी और सभी को मार दिया.
    जहरीले सांपों से लड़ने के दौरान उनके डसने से कुत्ते के शरीर में जहर फैल गया और सांपों को मारने के कुछ ही मिनटों के बाद उसने भी दम तोड़ दिया.
    बताया जा रहा है कि यह घटना भुवनेश्वर से करीब 400 किलोमीटर दूर गजापति जिले के रायगढ़ ब्लॉक की है. यहां साबेकपुर गांव में सोमवार की रात दिबाकर रेता के घर में 4 सांप घुसने की कोशिश कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर सुरक्षा में चौकन्ने कुत्ते की निगाहों से वह बच नहीं पाए और कुत्ते के साथ उन सांपों की आक्रामक लड़ाई हुई. इस लड़ाई में कुत्ता जीत तो गया, लेकिन वह बच नहीं पाया.
     कुत्ते के मालिक दिबाकर ने बताया कि उन्होंने कुछ ही महीने पहले उस डाबरमैन को खरीदा था. उन्होंने कहा, "मैं हैरान हूं. उसने मेरे और मेरे परिवार के लिए अपनी जान दे दी. मैं अपने जीवन की आखिरी सांस तक उसे याद रखूंगा."