कश्मीर में ईद की नमाज के बाद हिंसक झड़पों की खबर मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनगर में नमाज अदा करने के बाद कुछ अराजक तत्वों द्वारा पाकिस्तानी झंडे लहराए गए और सुरक्षाबलों पर पथराव किया गया। अनंतनाग में भी सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों में भी झड़प हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवकों के एक समूह ने ईद की नमाज के तुरंत बाद ही ईदगाह क्षेत्र में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों पर पथराव शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कर्मियों ने हमलावरों को खदेड़ा।
गौरतलब है कि रमजान के पवित्र महीने के समापन पर मनाया जाने वाला ईद का त्योहार सात जुलाई को मनाया जाएगा जबकि केरल और जम्मू कश्मीर में यह त्योहार आज मनाया जा रहा है।
नई दिल्ली में फतेहपुरी मस्जिद के इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया, ‘मंगलवार की शाम दूज का चांद नहीं दिखने के कारण अब बुधवार को 30वां रोजा रखा जाएगा और ईद-उल-फितर का त्योहार अब बृहस्पतिवार (सात जुलाई) को मनाया जाएगा।’
CommentShare
