निरोत्तम ने जब इसका विरोध किया तो पुन्नी खां पहले तो वहां से घर चला गया और अपने बच्चों को बुला लाया। जिसके बाद पुन्नी खां के बड़े बेटे मुस्लिम खां ठेकेदार और अन्य परिजनों ने मिलकर निरोत्तम सिंह को बुरी तरह पीटा और लहुलूहान करने के बाद तीन चार लोगों ने मुह में पेशाब कर दिया तथा कार्यवाही करने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी।
इस शर्मनाक कृत्य से पीडि़त इतना सहमा हुआ था कि वो थाने तक शिकायत करने तक की हिम्मत तक नहीं कर पाया। लेकिन शुक्रवार को कुछ संगठनों के लोगों ने मिलकर पीड़ित को साथ लेकर तहसील दिवस में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी परिवा सत्ता पक्ष से ताल्लुक रखता है और मुख्य आरोपी मुस्लिम खां ठेकेदार वर्तमान नगर अध्यक्ष है। अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष एत्मादपुर को मामले की जांच के आदेश दे दिए। पीड़ित के साथ तहसील पहुंचे लोगों में अमानवीय कृत्य को लेकर भारी रोष था।उनका कहना था मुस्लिम खां ने एक हिंदू दलित का घोर अपमान किया है। हम प्रशासन से आग्रह करते हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए अन्यथा इस असहनीय अमानवीय कृत्य के खिलाफ हिन्दूवादी संगठन के लोग पीड़ित को लेकर अपने तरीके से आन्दोलन करेंगे।
