Breaking News
Loading...

सिंग्नल की परवाह किये बगैर गुजरा मंत्री के गाड़ियों का काफिला

    नरेन्द्र मोदी कैबिनेट में राज्य मंत्री डा.महेंद्र नाथ पाण्डेय सोमवार को बस्ती आये। पूरे लाव लश्कर के साथ भाजपा नेताओं ने उन्हे रेलवे स्टेशन पर रिसीव किया। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। जुलूस की शक्ल में गाड़ियों का काफिला डाकबंगले के लिये रवाना हुआ। रेड सिंग्नल की परवाह किये बगैर गाड़ियों का काफिला कम्पनी बाग से चैराहे से गुजरा। इस दौरान पुलिस बूथ पर तैनात सिपाही आवाज लगाते रह गये। पार्टी नेताओं का जोश ऐसे परवान चढ़ा कि रेड सिंग्नल को धता बताकर काफिला आगे बढ़ गया।
     सवाल उठता है कि इतने जिम्मेदार लोग सिग्नल तोड़ सकते हैं तो आम आदमी से गलती स्वाभाविक है। लेकिन एक सवाल और है, कि यदि आम आदमी इसी तरह सिग्नल को धता बताकर चैराहे से गुजर जाये तो उसका तो पुलिस चालान काट देगी। फिर वही कहावत याद आ गयी, बड़ा मांगे तो चंदा, छोटा मांगे तो भिखमंगा। कम्पनी बाग चोकी इंचार्ज मामले में कैमरे के सामने आने को तैयार नही हुये। किन्तु आफलाइन उन्होने स्वीकार किया कि मंत्री का काफिला रेड लाइट के बावजूद गुजर गया, हम लोग आवाज लगाते रहे।