
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव एक बार फिर से आपा खो बैठे। आरजेडी के स्थापना दिवस समारोह में तेजप्रताप एक पत्रकार से उलझ पड़ें। एक टीवी रिपोर्टर द्वारा तस्वीर खींचे जाने पर तेजप्रताप आगबबूला हो गएं। उन्होंने पत्रकार को कहा कि पहले तस्वीर डिलीट कर दो, अगर नहीं करने पर केस कर देंगे। उसके बाद कार्यक्रम से पत्रकार बाहर जाने लगे। इस पर लालू यादव ने खुद मामले को शांत करवाया।गौरतलब है कि कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठ तेजप्रताप कुछ कर रहे थे, तभी एक पत्रकार ने उनकी फोटो खींच ली। उसके बाद वे भड़क उठे। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि प्रेस से हैं इसलिए इज्जत कर रहे हैं। वरना मानहानि का केस करे देते।
