Breaking News
Loading...

जोधपुर में ओवरब्रिज में खुदाई के दौरान मिले प्राचीन सिक्के

     जोधपुर में ओवरब्रिज खुदाई के दौरान प्राचीन चांदी के सिक्के मिले है. शहर के रोटरी चौराहे पर चल रही खुदाई में अचानक सिक्के बाहर निकलने लगे.
     सिक्के निकलने के बाद मजदूरों में सिक्कों को लूटने की होड़ लग गई लेकिन कुछ देर में पुलिस वहां पहुंची और सिक्के निकलने वाली जगह पर पुलिस का प्रहरा लगा दिया है. साथ ही पुलिस ने पुरातत्व विभाग को जाँच के लिए बुलाया है.
     यह घटना जोधपुर के रोटरी ओवर ब्रिज इलाके की है जहां मल्टीलेवल ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य चल रहा है. ओवर ब्रिज के निर्माण के दौरान खुदाई चल रही थी. ब्रिज निर्माण कम्पनी के मजदुर खुदाई का काम कर रहे थे कि अचानक खुदाई के दौरान चांदी के प्राचीन सिक्के निकलने शुरु हुए.
    पुलिस ने सिक्के मिलने वाली जगह को सील कर दिया है साथ ही पुरातत्व विभाग को बुलाया गया है. जो गुरूवार को सुबह आकर खुदाई वाली जगह की जाँच करेगा. साथ ही प्राचीन सिक्के की भी जाँच होगी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो एक मजदुर के पास से एक सिक्का मिला है. सिक्के पर 1862 वर्ष अंकित किया हुआ है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि सिक्का प्राचीन काल है.