Breaking News
Loading...

बरखा दत्‍त ने टाइम्‍स नाऊ और अरनब गोस्‍वामी पर साधा निशाना, कहा- क्‍या यह शख्‍स जर्नलिस्‍ट है? शर्मिंदा हूं

    बरखा ने 27 जुलाई को किए गए एक ट्वीट में लिखा, 'टाइम्‍स नाऊ मीडिया के दमन की बात करता है। वो जर्नलिस्‍ट्स पर मामला चलाने और उन्‍हें सजा दिलाने की बात करता है। क्‍या यह शख्‍स जर्नलिस्‍ट है?'
     कश्‍मीर में हुई हिंसा पर जारी बहस के बीच एनडीटीवी की कंसल्‍ट‍िंग एडिटर और मशहूर पत्रकार बरखा दत्‍त ने टाइम्‍स नाऊ के एडिटर इन चीफ अरनब गोस्‍वामी पर निशाना साधा है। बरखा ने 27 जुलाई को किए गए एक ट्वीट में लिखा, ‘टाइम्‍स नाऊ मीडिया के दमन की बात करता है। वो जर्नलिस्‍ट्स पर मामला चलाने और उन्‍हें सजा दिलाने की बात करता है। क्‍या यह शख्‍स जर्नलिस्‍ट है? उस शख्‍स की तरह ही इस इंडस्‍ट्री का हिस्‍सा होने के लिए शर्मिंदा हूं।’ बरखा दत्‍त ने सीधे सीधे अरनब का नाम तो नहीं लिया लेकिन माना जा रहा है कि उनके निशाने पर अरनब गोस्‍वामी ही थे।