Breaking News
Loading...

जुनैद ने खोली अलगाववादी नेताओं की पोल, कहा- बंदूक उठाना नेक काम है तो खुद के बच्चे विदेश क्यों भेजे ?

      आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद जल रही कश्मीर घाटी को प्रमुख अलगाववादी नेता के बेटे ने संदेश भेजा है। जुनैद कुरैशी जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के संस्थापकों में से एक हाशिम कुरैशी के बेटे हैं। जुनैद खुद नीदरलैंड में रहते हैं। उन्होंने कहा, ‘हम लोगों ने 26 साल पहले बंदूक उठाई थी लेकिन उससे क्या हासिल हुआ ? बस लोगों की जान गई। इसको रोका जाना चाहिए। कश्मीर के लोगों को समझना होगा कि कश्मीर का मामला बातचीत से ही हल हो सकता है।’
     इसके साथ ही उन्होंने अलगाववादी नेताओं पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा, ‘इन अलगाववादियों के बच्चे मलेशिया, अमेरिका, लंदन में सुरक्षित माहौल में रहते हैं और गरीब लोगों के लड़के सड़कों पर मारे जाते हैं।’
    उन्होंने आगे कहा, ‘लोगों को समझना होगा कि अगर बंदूक उठाना इतना ही नेक काम होता तो अलगाववादी नेताओं के बच्चे क्यों बंदूक नहीं उठाते?’