Breaking News
Loading...

अगर सावन में DJ बंद होगा तो ईद में लाउडस्पीकर भी बंद होगा - साध्वी प्राची

     20 जुलाई से सावन शुरू होने के साथ ही कांवड़ि‍‍यों की हरि‍द्वार यात्रा शुरू हो जाएगी। इस बार यूपी-उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा में DJ बजाने पर बैन लगा दि‍या है।इसी बात को लेकर साध्वी प्राची ने सरकार से मांग की है कि यदि सावन में DJ बंद होता है तो ईद में लाउडस्पीकर भी बंद होना चाहिए। यही नहीं मस्जिदों को काले लबादे ओढ़ाकर उसे ढक देना चाहिए। साध्वी प्राची ने कहा, ‘पिछले साल जब यह नियम लागू किया गया था तब मैं बीमार थी और अस्पताल में थी। इस बार मैं खुद यात्रा में निकलूंगी और डीजे बजवाऊंगी, जिसने मां का दूध पिया है वह मुझे रोककर दिखाए। बदतमीजी की तो…| साध्वी प्राची ने आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कि आजम खान के इशारे पर यह फेरबदल किए गए हैं, अगर किसी भी कांवड़ि‍ये से पुलिस प्रशासन ने बदतमीजी की तो बुरा अंजाम होगा|
      वहीं बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सावन में DJ पर बैन करना सही नहीं है। क्या सारे नियम-कानून हिंदू धर्म के लिए ही बने है? सावन को लेकर उत्तराखंड में ऐतिहासिक मेला लगता है। इस तरह के नियम-कानून से पर्यटन को नुकसान होगा जो कोई भी सरकार नहीं चाहती है। ऐसे में यह जरूरी है कि कोई नियम-कायदा सबकी सहमति से बने। यह मसला धर्म से जुड़ा है इसलिए इस पर धर्माचार्य फैसला करें तो बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि अफसरों को अधिकार नहीं है कि किसी भी धर्म के अधिकार में हस्तक्षेप करे। सभी धर्मों के लिए आचार संहिता बनाई जाए।