
कुँवर रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भैया ने दयाशंकर सिंह के पक्ष में अभी इलाहाबाद में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा है की राजपूत जाति को कोई भी पार्टी सिर्फ वोट बैंक नहीं समझें, यदि कोई भी नेता राजपूत समाज के ऊपर अपमानजनक भाषा का प्रयोग करेगा तों उसका परिणाम बहुत ही बुरा होगा। दयाशंकर सिंह जी निर्दोष हैं, मिडीया ने उनकी बातों को तोङमङोर कर पेश किया हैं। रहीं बात मायावती की तों प्रदेश की जनता जानती हैं कि ये किस तरह महिलाओं की सम्मान करतीं हैं।राजपूत नेता संगीत सिंह सोम ने मेरठ जिले में स्वाति सिंह के पक्ष में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाल कर मायावती और BSP नेता नसीमुद्दीन खान को सख्त लहजे में चेतावनी दी और कहा है कि राजपूत समाज ने भी कोई चूड़ियाँ नहीं पहन रखी हैं। हमारें समाज में महिलाओं के ऊपर जो भी हाथ उठेगा उस हाथ को उठने से पहले ही काट दिया जाएगा।
बलिया में हजारों राजपूत समाज के लोगों ने मायावती और उसके गुण्डों को ललकारते हुए कहा है की हिम्मत हैं तों आमने सामने लङे। आरक्षण और SC/ST एक्ट के आड में तों चूहा भी पहलवान बनने की कोशिश करता हैं।

