Breaking News
Loading...

मैं कंफ्यूज हूं कि मायावती ‘मर्द’ हैं या ‘औरत’

‎    बीजेपी की सूई इस बार बसपा सुप्रीमों मायावती पर अटक गई है पहले बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह और अब बीजेपी प्रवक्ता शाइना एनसी ने बसपा सुप्रीमो मायावती की हंसी उड़ाते हुए कहा है कि वह कंफ्यूज हैं कि मायावती ‘मर्द’ हैं या ‘औरत’। जानकारी के मुताबिक शाइना एनसी ने यह बयान जयपुर में ईओ के एक समारोह में दिया है। गौरतलब है कि शाइना का यह बयान उस वक्त सामने आया है जब हाल ही में मायावती के खिलाफ बीजेपी के ही नेता दयाशंकर की अभद्र टिपण्णी पर काफी घमासान हो चुका है।