Breaking News
Loading...

UP के इस सरकारी स्कूल में राष्ट्रगान हुआ बंद, लगवाए जाते है "अल्लाह-ओ-अकबर" के नारे

    बांदा/यूपी।। यूपी के बांदा में एक सरकारी स्कूल में राष्ट्रगान के अपमान का गंभीर मामला सामने आया है। जिला मुख्यालय से करीब दस किमी दूर ग्राम जौरही के प्राथमिक विद्यालय में स्कूल की हीं हेडमास्टर शाजिया परवीन ने बच्चों को राष्ट्रगान गाने से रोक दिया। स्कूल में करीब पंद्रह दिनों तक राष्ट्रगान और प्रार्थना सभा नही हुई। घटना की पुष्टि बच्चों और गांव वालों ने भी की है।
     घटना जिले के जौरही प्राथमिक विद्यालय की है, जहां बीते कई दिनों से अधिकारियों को तरह-तरह की शिकायतें मिल रही थीं। बीते हफ्ते सदर SDM ने स्कूल का निरीक्षण कर मामले की रिपोर्ट DM को दी और कुछ शिक्षिकाओं पर कार्रवाई का सुझाव दिया। खास बात यह है कि अधिकारी राष्ट्रगान बंद कराने वाली बात दबा गए। मामले का खुलासा तब हुआ जब स्कूल की हीं शिक्षिका शैलेंद्रि देवी ने बताया कि हेडमास्टर शाजिया परवीन ने बच्चों की प्रार्थना सभा और राष्ट्रगान पर रोक लगा दी है। यह रोक 4 जुलाई से लेकर करीब 20 जुलाई तक रही।
    शैलेंद्रि देवी ने यह बात 8 जुलाई को खंड शिक्षा अधिकारी बड़ोखर खुर्द को भेजे पत्र में भी लिखी, जिसका रिकॉर्ड पत्र व्यवहार पंजिका की क्रम संख्या 95 में भी दर्ज है। शैलेंद्रि देवी ने बताया की उसको जन-गण-मन और प्रार्थना बंद होने की शिकायत करने की वजह से ही उसे यह सजा मिली है। फैसले से खफा शैलेंद्रि देवी समेत कुछ महिला शिक्षिकाओं ने जब इसका विरोध कर इसे पत्र व्यवहार पंजिका में दर्ज किया तो अधिकारियों ने मामले को दबा कर, इसे रफा दफा कर दिया। मामले का खुलासा करने वाली शैलेंद्रि देवी को फिलहाल गलत आचरण के चलते सस्पेंड किया गया है, साथ ही आरोपी हेडमास्टर शाजिया परवीन को भी स्कूल से हटा दिया गया है। शैलेंद्रि ने कहा कि 'आज मुझे सस्पेंड का कागज़ दिया गया है, हम 4 तारीख को प्रार्थना और राष्ट्रगान करवा रहे थे, तभी हेड मैडम शाजिया आयीं बोली कि आज के बाद तुम्हे प्रार्थना और राष्ट्रगान नही करवाना, मैं इंचार्ज हूं। हमने ये NPRC, संकुल प्रभारी को सूचना दी। हमने ABSA बड़ोखर को भी बताया। 15-20 दिन राष्ट्रगान बन्द रहा।'
      मामले की तस्दीक के लिए आज जब हम स्कूल गए तो बच्चों और गांव वालों ने भी घटना को सही बताया। बच्चों ने तो यहां तक बताया कि हेडमास्टर मैडम सरस्वती वंदना, प्रार्थना और राष्ट्रगान को बंद करा कर, हाथ उठाकर अल्लाह-ओ-अकबर पढ़ने को बोलती थी, लेकिन प्रशासन मामले को अभी भी दबाने में जुटा हुआ है। शाजिया मैडम ने प्रार्थना बंद करा दी थी, बोली यहां प्रार्थना और जन-गण-मन नही होगा। दिलचस्प बात ये है कि जिले के ADM गंगाराम को नही पता कि स्कूलों में राष्ट्रगान रोज होना चाहिए।