कोई नहीं जान पाया इसके पीछे का कारण....!175 साल पुरानी Oxford Electric Bell की सबसे बड़ी खासियत है कि 1840 में डाली गई बैटरी की बदौलत ये आज भी चल रही है। वैज्ञानिक इस बात से हैरान और परेशान हैं कि आखिर कोई घंटी इतने लंबे समय तक एक ही बैटरी के सहारे कैसे चल सकती है? उन्हें अब-तक अपने सवाल का जवाब नहीं मिला है। अब भी वैज्ञानिक अपने सवालों के जवाब के लिए कई प्रयोग कर रहे हैं. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की Clarendon Laboratory में रखी यह घंटी आज भी बजती है, कहा जाता है कि ये घंटी 10 बिलियन बार बज चुकी है।
इस घंटी को बनाने वाले Watkin और Hill ने अपनी ही हैंडराइटिंग में घंटी के साथ एक नोट रखा था जिस पर लिखा है कि इसे 1840 में सेटअप किया गया था। कुछ सिद्धांत बताते है कि इस घंटी को 1825 के करीब बनाया गया था. हालांकि अब तक इसमें प्रवाहित होने वाली ऊर्जा का पता नहीं लगाया जा सका है। और हां, इस घंटी के नाम सबसे लंबे समय तक एक ही बैटरी पर बजने का रिकॉर्ड, गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है...!
