Breaking News
Loading...

पीएमओ के अधिकारियों की सैलरी, पढ़ें पूरी जानकारी

   नई दिल्ली।। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने अपने स्टॉफ (अधिकारियो और कर्मचारियो) का वेतन सार्वजनिक किया है। पीएमओ ने सूचना का अधिकार (आरटीआइ) कानून के तहत स्वत: संज्ञान लेते हुए अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी उपलब्ध कराई है। इसके अनुसार, पीएमओ मे सबसे अधिक वेतन पाने वाले अधिकारी भास्कर खुल्बे है। वरिष्ठ आइएएस अधिकारी और प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के सचिव खुल्बे का एक जून, 2016 को प्रतिमाह वेतन दो लाख एक हजार रुपये है।
     प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव नृपेद्र मिश्र, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और पीएम के सहायक प्रमुख सचिव पीके मिश्र को प्रतिमाह 1,62,500 रुपये वेतन मिलने के अलावा पेशन भी मिलती है। ये सभी शीर्ष नौकरशाह सेवानिवृत है।
     पीएमओ मे छह संयुक्त सचिवो, तरुण बजाज, विनय मोहन क्वात्रा, टीवी सोमनाथन, एके शर्मा, अनुराग जैन और देबाश्री मुखर्जी को प्रतिमाह 1.55 से लेकर 1.77 लाख रुपये वेतन मिलता है। प्रधानमंत्री के निजी सचिवो राजीव टोप्नो और संजीव कुमार सिंगला का प्रतिमाह वेतन क्रमश: 1.46 और 1.38 लाख रुपये है।
     पीएमओ की वेबसाइट के अनुसार, सूचना अधिकारी शरत चंदर और जन संपर्क अधिकारी जेएम ठक्कर का वेतन क्रमश: 1.26 लाख और 99,000 रुपये प्रतिमाह है। प्रधानमंत्री के करीबी पांच अन्य नौकरशाहो मे एक संजय आर भावसार (ओएसडी) का प्रतिमाह वेतन 1.1 लाख रुपये है। उनके अलावा चार अन्य ओएसडी हीरेन जोशी, प्रतीक जोशी, हेमंग जैनी और आशुतोष नारायण सिंह है।
     पीएमओ ने अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते समय भी अधिकारियो का वेतन सार्वजनिक किया था। वाजपेयी के तत्कालीन सचिव एनसी झिंगटा को 1.42 लाख रुपये, जबकि मनमोहन सिंह के तत्कालीन सचिव जी मुरलीधर पिल्लै को प्रतिमाह एक लाख रुपये वेतन के अलावा पेशन भी मिलती थी।