
एक पूर्व जनप्रतिनिधि ने सोशल मीडिया के पत्रकारों को इशारो में दी धमकी
शाहजहांपुर।। गुंडागर्दी और दबंगई के लिए मशहूर प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के नेता अब खुले मंच से पत्रकारों को जान से मरवा देने की धमकी दे रहे हैं। अपने खिलाफ लगने वाली खबरों से सपा नेता बौखलाने लगे हैं जिसके लिए वह इस तरह से धमकियाँ भी दे रहे हैं। इसी कड़ी में सपा के एक स्थानीय पूर्व जनप्रतिनिधि ने आज समाजवादी पार्टी की विशेष बैठक में मंच से सोशल मीडिया के पत्रकारों को खुलेआम धमकी दे डाली। इस बात को लेकर पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है।
दरअसल आज पार्टी कार्यालय में सपा की बैठक चल रही थी जिसमे राज्यमंत्री राममूर्ती सिंह वर्मा, जिलाध्यक्ष तनवीर खां, पूर्व सांसद मिथिलेश कुमार, पूर्व विधायक शरदवीर सिंह, कटरा विधायक राजेश यादव, एमएलसी अमित यादव रिंकू आदि मौजूद थे। इसी दौरान एक पूर्व जनप्रतिनिधि ने मंच संभाला तो सोशल मीडिया के पत्रकारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने मंच से ही कहा कि "कुछ पत्रकार उनके खिलाफ फेसबुक पर खबरे लिख रहे हैं उन्हें मेरे कार्यों की जानकारी नही है। यदि पत्रकार की जलकर या रोड हादसे में मौत हो गई तो उन्हें बदनाम कर दिया जायेगा वह तो झेल भी नही पायेगें उनके बच्चे भूखे ही मर जायेगें।"
नेता जी की इस धमकी का मंच पर मौजूद किसी ने भी सत्ताधारी नेता ने विरोध तक नही किया। और वह अपनी भड़ास निकालते रहे। नेता जी की धमकी से पत्रकारों में गहरा रोष व्याप्त है इस दौरान उनकी धमकी की क्लिपिंक भी बनायीं गई है जिसे पार्टी नेतृत्व को भेजने की तैयारी चल रही है।
