शामली।। यहां इलेक्ट्रॉनिक्स का काम करने वाले एक शख्स ने अपने अविष्कार से धूम मचा दी है। नए अविष्कार को देखने के लिए मैकेनिक के घर खूब भीड़ जुट रही है। इस शख्स ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है जिसके जरिए मोबाइल से ही ट्रैक्टर व जनरेटर स्टार्ट किया जा सकता है। शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के गाव ऊन निवासी सोनी ने एक डिवाइस बनाई है। जिसके जरिए मोबाइल का नंबर डायल करते ही बाइक, ट्रैक्टर, जनरेटर स्टार्ट हो जाता है।
सोनू की आर्थिकी स्थिति काफी खराब है। गरीबी के कारण वो पढ़ाई पूरी नहीं कर पाया लेकिन मशीनरी में उसकी काफी दिलचस्पी है। जिसके चलते उसने ये अविष्कार किया है। ग्रामीण सोनू की काफी सराहना कर रहे हैं। सोनू ने कहा अगर उसे सरकार का सहयोग मिले तो वे ऐसी कार बनाना चाहता है तो रोड पर चलने के साथ हवा में उड़ सके।
