कैंटोनमेंट अस्पताल के सामने पुराना बर्फखाना निवासी मुकेश सैनी के पड़ोस
में सात वर्ष पूर्व श्यामनगर निवासी फिरोज अपने पिता हरीफ के साथ रहने आई
थी। दरअसल, फिरोज और इनके पिता को भाई हनीफ और भाभी ने घर से निकाल दिया
था। श्यामनगर में फिरोज की नजदीकियां मुकेश सैनी से बढ़ गईं और दोनों लिव
इन रिलेशनशिप में रहने लगे। दोनों को एक बेटा लकी हुआ। बता दें कि फिरोज का
पहले पति से तलाक हो चुका है और उससे भी एक बेटा निक्कू है। एक माह पहले
हरीफ बेटे हनीफ के पास श्यामनगर लौट गए। चार जून को उनकी मौत हुई तो फिरोज
अपने दोनों बेटों के साथ श्यामनगर पहुंची।
इस दौरान मुकेश उन्हें लाने गया, तो फिरोज के परिजनों ने उस पर इस्लाम धर्म कबूल करने के दबाव बनाया। कहा, तभी तुम दोनों का निकाह हो सकेगा। इससे मुकेश ने इन्कार कर दिया तो फिरोज मुकेश के साथ नहीं आ सकी। बाद में भाई-भाभी के कहने पर उसने बड़े बेटे निक्कू को मुकेश के घर पहुंचा दिया। मुकेश जब 31 जुलाई को फिरोज और लकी को लेने के फिर श्यामनगर पहुंचा तब हनीफ और उसके पड़ोसियों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। साथ ही कहा कि जब धर्म परिवर्तन कर लेना तब आना। इस पर मुकेश ने एसएसपी दफ्तर में प्रार्थना-पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसओ लिसाड़ी गेट रवेंद्र यादव का कहना है कि जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान मुकेश उन्हें लाने गया, तो फिरोज के परिजनों ने उस पर इस्लाम धर्म कबूल करने के दबाव बनाया। कहा, तभी तुम दोनों का निकाह हो सकेगा। इससे मुकेश ने इन्कार कर दिया तो फिरोज मुकेश के साथ नहीं आ सकी। बाद में भाई-भाभी के कहने पर उसने बड़े बेटे निक्कू को मुकेश के घर पहुंचा दिया। मुकेश जब 31 जुलाई को फिरोज और लकी को लेने के फिर श्यामनगर पहुंचा तब हनीफ और उसके पड़ोसियों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। साथ ही कहा कि जब धर्म परिवर्तन कर लेना तब आना। इस पर मुकेश ने एसएसपी दफ्तर में प्रार्थना-पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसओ लिसाड़ी गेट रवेंद्र यादव का कहना है कि जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।
