पत्रकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता राजेन्द्र के.गुप्ता ने दिनांक 19 जुलाई 2016 को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर को जनता के द्वारा सेना के लिए राशि जमा करने के लिए बैंक खाता खोलने का सुझाव दिया था, जिस पर रक्षा मंत्रालय नई दिल्ली के विशेष कार्य अधिकारी उपेन्द्र जोशी ने गुप्ता को पत्र क्रं/डी.ओ.स./6766/ओ.एस.डी./आ.एम./2016 भेज कर बताया है की “आर्मी वेलफेयर फंड बेटल केजुअल्टी” नाम से सिंडिकेट बैंक की साऊथ ब्लाक नई दिल्ली ब्रांच में खाता नं.90552010165915 खोला गया है जिसका आईएफएससी कोड एसवायएनबी 0009055 है।
गुप्ता ने बताया की भारत की आबादी 150 करोड़ से अधिक है अगर जनता एक रुपया रोज के हिसाब से भी सेना के खाते में सहायता राशि जमा करे तो भारत की सेना दुनिया की सबसे मजबूत और ताकतवर सेना बन सकती है, किसी कमी के कारण सेना के जवान परेशानी में नही आएगे। गुप्ता ने बताया की सेना आपदा में भी जनता की जान – माल की रक्षा करती है। गुप्ता के सुझाव को प्रधानमन्त्री कार्यालय ने भी रक्षा मंत्रालय को भेजा था। प्रधानमन्त्री कार्यालय ने भी गुप्ता को इस सम्बंध में पत्र द्वारा सुचना दी।
