
बस्ती।। स्कूल में बच्चों की मौजूदगी में गुरूजी मोबाइल पर अश्लील फिल्म देख रहे थे, रंगे हाथ पकड़े गये, उन्हे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाने के साथ ही उन्हे संस्पेण्ड कराने का निर्देश दिया है। मामला जनपद के कुदरहा विकास खण्ड का है।
कुदरहा ब्लाक के कन्या प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक संजय कुमार विश्वकर्मा को क्लास में मोबाइल पर अश्लील फिल्म देखते खंड शिक्षा अधिकारी ने पकड़ लिया। एबीएसए ने शिक्षक को सस्पेंड करने के साथ ही मामले में एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है।
बीईओ ध्रुव प्रसाद जायसवाल सोमवार को औचक निरीक्षण करने स्कूल पर गए थे।
वह क्लास तक पहुंच गए लेकिन सहायक अध्यापक संजय अपने मोबाइल में इतना मशगूल
था कि उनकी तरफ उसका ध्यान ही नहीं गया।
