Breaking News
Loading...

BJP का बड़ा मंत्री GB रोड़ चला रहा है SEX का धंधा: स्वाति मालीवाल

    नई दिल्ली।। महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पर ACB द्वारा मामला दर्ज करने के बाद आज स्वाति मालीवाल ने मीडिया के सामने आकर कई चौकाने वाले बयान दिए । स्वाति मालीवाल ने GB रोड़ पर चल रहे सेक्स के कारोबार के पीछे केंद्र सरकार के मंत्री का संरक्षण होने का आरोप लगाया है।
     स्वाति का आरोप है की वो GB रोड पर चल रहे सेक्स के कारोबार के खिलाफ काम कर रही थी इस लिए उसने खिलाफ ये कार्यवाही की गयी है । स्वाति के मुताबिक उनको GB रोड पर कार्यवाही ना करने को लेकर उनको धमकी दी गयी थी और इस कारोबार में केंद्रीय मंत्री का संरक्षण है ।
     स्वाति के मुताबिक दिल्ली में हजारों करोड़ का धंधा जीबी रोड़ में चल रहा है एक केंद्रीय मंत्री और एक राष्ट्रीय पार्टी का नेता है इस रैकेट का संरक्षण दाता है जल्द ही उस नाम का खुलासा करुँगी । स्वाति ने ये भी कहा की मैं डीसीडब्ल्यू में रहूँ या नहीं लेकिन मैं जीबी रोड़ का मामले को नहीं छोडूंगी।
      आपको बता दें की स्वाति मालीवाल पर ACB ने महिला आयोग में हुई कर्मचारियों की भर्ती में धांधली करने के आरोप में FIR दर्ज की है जिसके बाद स्वाति ने बयान दिए हैं।