नई दिल्ली।। दिल्लीकांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने दिल्ली सरकार के
मोहल्ला क्लीनिकों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की छवि चमकाने और आप के
कार्यकर्ताओं की जेब भरने का जरिया करार दिया है। माकन ने गुरुवार को
पार्टी की तरफ से दिल्ली सरकार द्वारा खोले गए 104 मोहल्ला क्लीनिकों के
सर्वेक्षण को मीडिया के लिए जारी करते हुए कहा कि इनको स्थापित करने का
मकसद जन स्वास्थ्य को बेहतर बनाना नहीं
बल्कि केजरीवाल की छवि और पार्टी के कार्यकर्ताओं को लाभ पहुंचाने पर अधिक
नजर आया।
कई मोहल्ला क्लीनिक पहले से ही चल रहे दिल्ली सरकार और निगमों के
स्वास्थ्य केन्द्रों के पास खोले गए और इन्हें खोलने के लिए जगह मोटे किराए
पर ली गई। 104 मोहल्ला क्लीनिकों पर करीब दो करोड़ रुपए महीना खर्च किए जा
रहे हैं जिसका सीधा-सीधा फायदा आप के नेताओं को पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने मांग की कि मोहल्ला क्लीनिकों का समय बढ़ाकर कम से कम 12 घंटे
किया जाए और आपात सेवाएं 24 घंटे मुहैया कराई जाएं। निजी डॉक्टरों की
सेवाएं लेने की बजाय डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों के रिक्त पदों
को भरा जाए। मोहल्ला क्लीनिक की पायलट परियोजना सितंबर में खत्म हो गई है।
इसके क्या परिणाम रहे, इसकी जानकारी सार्वजनिक की जानी चाहिए।
