अहमदाबाद।। पूरा देश उरी आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार के साथ खड़ा हुआ है। वहीं, गुजरात के सूरत में रहने वाले एक व्यापारी महेश सवानी ने शहीदों के परिवार की मदद की पेशकश की है।उन्होंने की घोषणा की है सभी शहीदों के बच्चों की पढ़ाई सहित पूरा खर्च वह उठाएंगे। अपने परोपकारी कामों के लिए सवानी पहले से ही मशहूर हैं। उन्होंने कहा कि मैंने हमारे भारतीय सैनिक की बेटी को टीवी पर यह कहते हुए सुना था कि खूब मेहनत करना और मन लगाकर पढ़ना।
पिता की मौत के बाद दुखी हुई वह लड़की रो रही थी। उसी क्षण मैंने तय किया कि मैं उरी हमले में मारे गए बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाऊंगा। उन्होंने कहा कि पीपी सवानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने के इच्छुक बच्चों को शिक्षा के साथ ही होस्टल और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
गौरतलब है कि रविवार 18 सितंबर को सुबह करीब पांच बजे के आस-पास पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के आतंकियों ने उरी के आर्मी हेडक्वाटर में हमला किया था। आतंकियों ने प्रशासनिक भवन में आग लगा दी थी।
इसकी वजह से वहां सो रहे करीब 18 सैनिकों की जलने से मृत्यु हो गई और करीब 20 जवान झुलस गए थे। इस मुठभेड़ में 4 आतंकी भी मारे गए थे। आतंकियों के पास से पाकिस्तान में बने हथियार, गोला-बारूद, दवाएं और अन्य सामान बरामद हुए।
