Breaking News
Loading...

पाकिस्तान के खिलाफ अब दाऊद ने खोला मुंह, कहा-रोज मारे जा रहे मेरे अपने

    पाकिस्तान के खिलाफ अब दाऊद ने मुंह ने खोला है। उसने कहा है कि पाकिस्तान की सेना मेरे अपनों को मार रही है। दाऊद का यह बयान पाकिस्तान स्थित बलूचिस्तान में आर्मी की कट्टर कार्रवाई के खिलाफ आया है।
पाकिस्तान के खिलाफ नया बयान
     आपको बता दें कि यह दाऊद इंटरनेशनल आतंकी नहीं बल्कि महाराजा हैंं। इनका पूरा नाम मीर सुलेमान दाऊद जन अहमदजई है। दाऊद पिछले एक दशक से पाकिस्‍तान छोड़कर ब्रिटेन में स्‍वनिर्वासित होकर रह रहे हैं।
    पाकिस्‍तान के सबसे बड़े रियासती राज्‍य के शासक परिवार के उत्‍तराधिकारी दाऊद का कहना है उनका एक ही लक्ष्‍य है और वो है बलूचिस्‍तान की आजादी, जो बंदूक की नोक पर छीन ली गई थी।
    बलूचिस्‍तान के अन्‍य नेताओं की तरह दाऊद जो फिलहाल ‘खान और कलत’ कहे जाते हैं उन्‍होंने पाकिस्‍तान द्वारा बलूचिस्‍तान में की जा रही लगातार हत्‍याओं के खिलाफ भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहसपूर्ण और लंबे समय से प्रतिक्षारत बयान का स्‍वागत किया है।
    दाऊद कहते हैं कि अगर बलूचिस्‍तान की आजादी की मांग दबा दी गई तो चीन और पाकिस्‍तान ईकोनॉमिक कॉरिडोर पूरा होते ही यह दोनों देश भारत को घरे लेंगे। इसी वजह से वह भारत से बलूचिस्तान को आजाद कराने की मदद मांग रहे हैं।