Breaking News
Loading...

यह है "Honey Bee" Lady

   मधुमक्खियों को देखते ही लोग वहां से दूर भागने लगते है लेकिन ऐसे में अगर आपको हजारों मधुमक्खियों के साथ छोड़ दिया जाए तो?
     आपको बता दें कि इस दुनिया में एक ऐसी महिला है जो कपड़ों की जगह मधुमक्खियां पहनती हैं। जी हां हम आपको बताने जा रहे हैं खुद को ‘मधुमक्खियों की रानी’ कहने वाली इस महिला के बारे में। यह महिला 12 हजार मधुमक्खियों से बना ब्लाउज पहनती है। 
     अमेरीका में रहने वाली साराह मैपली खुद को ‘मधुमक्खियों की रानी‘ कहती हैं। आपको बता दें कि हाल ही में साराह ने कैमरा के सामने टॉपलेस अपीयरेंस देकर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था। उनके लुक और खास कर ‘बी ब्लाउज’ ने सबको हैरान कर दिया था। मधुमक्खियां उनकी बॉडी पर चिपकी हुई थीं और सारा उन्हें नार्मल कपड़ों की तरह पहनकर घूम रही थी।