Breaking News
Loading...

अखिलेश की रैली में महिलाओं को मिलेगा पेटीकोट- ब्लाउज, साथ में सिलाई के पैसे

Image may contain: 4 people , shoes    यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए गाजीपुर के सैदपुर से सपा विधायक सुभाष पासी ने सीएम अखिलेश यादव की सोमवार को होने वाली सभा को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी हैं.
     यहां तक कि इस विधायक ने अखिलेश की रैली में महिलाओं की भीड़ जुटाने के लिए महिलाओं को पेटीकोट और ब्लाउज देने का ऐलान किया है.
      इसके लिए विधायक ने गांव-गांव जाकर साड़ियां बांटी हैं. साथ ही यह भी कहा है कि जो महिलाएं सभा में यही साड़ी पहनकर आएंगी, उन सबको पेटीकोट और ब्लाउज के कपड़े ही नहीं, बल्कि उसकी सिलाई के भी पैसे दिए जाएंगे.