दक्षिण-पश्चिमी चीन में स्थित दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन ने रविवार से
स्थित काम करना शुरू कर दिया है. बीजिंग में चल रहे इस प्रोजेक्ट के
मुताबिक, मानवता की मदद के लिए एलियंस लाइफ को खोजा जाएगा.500 मीटर व्यास की इस एकल एपर्चर रेडियो को दूरबीन विज्ञान के क्षेत्र में चीनी महत्त्वाकांक्षा का नतीजा माना जा रहा है. यह इस क्षेत्र में अमेरिकी खोजों की बराबरी का एक प्रयास समझा जा रहा है. साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट में छपी खबर के मुताबिक आधिकारिक रूप से इस दूरबीन का नाम फाइव हंड्रेड मीटर एपर्चर स्फेरिकल टेलीस्कोप (एफएएसटी) रखा गया है.
