Breaking News
Loading...

साख गिरी तो जनता याद आयी : पायलट

Image result for sachin pilot on vasundhara raje     जयपुर।। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा कल से जनसुनवाई शुरू किये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे जनता के आक्रोश से उपजी स्थितियों की परिणिती बताया है। पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शासन में आने के बाद से ही जनता व अपनी पार्टी के नेताओं के साथ संवादहीनता रखी है।
     इससे पहले भी जनता को भ्रमित करने के लिए मुख्यमंत्री सरकार को कुछ संभागों में लेकर गई थी। फिर इस प्रक्रिया को अधूरा ही छोड़ा गया और उस दौरान जितनी परिवेदनाएं आयी उनमें से कितनों का निस्तारण हुआ, आज भी पहेली है। उन्होंने कहा कि संभागों के बाद तीन-चार जिलों के भी दौरे किये गए लेकिन वह भी मात्र दिखावा था क्योंकि जिलों के दौरे के दौरान आम जनता से दूरी बनी रही। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता का राजनीतिकरण किया है क्योंकि जनसुनवाई के नाम पर भाजपा कार्यालय में मंत्रियों को बैठाया गया और सुनवाई भी उन्हीं लोगों की गई जिनके पास भाजपा नेताओं की अनुशंषा थी।
     पायलट ने कहा कि हर मोर्चे पर विफल रहने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार की साख दिन-ब-दिन गिर रही है जिसकी वजह से केन्द्रीय नेतृत्व के दबाव में आकर मुख्यमंत्री ने अपने दरवाजे जनता के लिए खोलने का निर्णय किया है ताकि वादाखिलाफी के कारण जनता में व्याप्त हुए आक्रोश को जनसुनवाई के नाम पर शांत किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी नाकामी पर पर्दा डालने के लिए कितने भी प्रयास करें, उन्हें सफलता नहीं मिलेगी क्योंकि जनता भाजपा में विश्वास खो चुकी है।


(डॉ. अर्चना शर्मा)
उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन