उरी आतंकी हमले का बदला, एलओसी पर इंडियन आर्मी ने मारे आठ आतंकी

0
Image result for indian soldier killed 8 terrorist in uri    रविवार को आतंकी हमले के बाद मंगलवार को पाकिस्‍तान की ओर से उरी में युद्धविराम तोड़ा गया। मंगलवार को उरी सेक्‍टर में एलओसी पर पाक की ओर से फायरिंग की गई। इसके जवाब में भारत ने भी जवाबी फायरिंग की है। इस जवाबी फायरिंग में अब तक आठ आतंकियोंं के मारे जाने की खबरें हैं।
     बताया जा रहा है कि कुल 15 आतंकी इस इलाके में मौजूद हैं और अब तक आठ के मारे जाने की खबरें हैं। पाक ने उरी के लच्‍छीपुरा में फायरिंग की है। आपको बता दें कि रविवार को उरी के आर्मी बेस पर हुए हमले में भारतीय सेना के 18 जवान शहीद हो गए हैं।
बीकानेर की बॉर्डर पार बढ़ी पाक सेना की सरगर्मियां, बीएसएफ ने बढ़ाई पेट्रोलिंग
    पिछले दिनो उड़ी में हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से माकूल जवाब देने की बयान के साथ ही भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा की राजस्थान से सटी पश्चिमी सीमा पर आज हलचल बढ़ गई है। बीकानेर से सटे बॉर्डर के सामने पाकिस्तान की सेना की सेना ने बहावलपुर क्षेत्र में जमावड़ा बढ़ाना शुरू किया है। इसी के साथ बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी है।
    रक्षा अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उड़ी हमले के बाद पश्चिमी सीमा पर सीमा सुरक्षा बल को अलर्ट किया हुआ है। इसी के साथ बॉर्डर पार की गतिविधियों पर बीएसएफ की खुफिया शाखा नजर रखे हुए हैं।
     रक्षा सूत्रों के अनुसार बॉर्डर पार पाकिस्तान के बहावलपुर में पाक सेना की हलचल बढ़ी है। कल सोमवार को भारत के सेना अधिकारी की ओर से उड़ी हमले का पाकिस्तान को माकूल जवाब देने की बात कहने के बाद से पाक सेना की गतिविधियां तेज हुई है।
   इसके बाद बीएसएफ ने बॉर्डर पर घुसपैठ की आशंका के चलते पेट्रोलिंग भी बढ़ाई है। पाक के बहावलपुर का एरिया हमारे श्रीगंगानगर-बीकानेर सेक्टर के सामने पड़ता है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top