Breaking News
Loading...

गुरुजी ही अगर कक्षाओं में धुंवा उड़ायेंगे तो नौनिहाल भी क्यों रहेंगे पीछे ?

Image may contain: 1 person , outdoor and indoor    श्रावस्ती।। विद्यालय एक ज्ञान का मंदिर है और मंदिर में ज्ञान बांटने वाले गुरुजन कक्षाओं में धूम्र पान करेंगे तो पढने के लिए आने वाले बच्चे भी अवश्य ही गुरु का अनुसरण करेंगे। 
    ये हैं विकास खंड हरिहरपुररानी के अंतर्गत लक्ष्मनपुर कोठी में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के एनपीआरसी गुरुजी जो कक्षाओं में भी बच्चों के सामने धूम्रपान करते नजर आ रहे हैं। यदि हमारे देश के शिक्षक ही ऐसा करेगे तो देश का क्या होगा। वैसे भी पूरे उत्तर प्रदेश मे श्रावस्ती शिक्षा मे सबसे निचले अस्तर पर है। ऐसे ही शिक्षक की वजह से देश और बच्चों का विकाश कैसे होगा यह सोचने का विषय है।
 

(पीयूष श्रीवास्तव)