Breaking News
Loading...

दस किलो आटा उधार लेकर दलित ने खिलाया था राहुल को खाना

     यूपी चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक के बाद एक खाट सभाएं करने में लगे हैं। इसी कड़ी में पिछले दिनों यूपी में अपनी महायात्रा के दौरान मऊ पहुंचे कांग्रेस उपाध्‍यक्ष ने यहां के एक दलित स्‍वामीनाथ के घर खाना भी खाया था।
     आजतक की खबर के अनुसार, देश की मेहमाननवाजी की संस्‍कृति को जिंदा रखते हुए जिस स्‍वामीनाथ के घर में राहुल गांधी और अन्‍य नेताओं ने खाना खाया था, उसने 10 किलो आटा उधार लेकर इन नेताओं के भोजन की व्‍यवस्‍था की थी।
      मेहमानों को खुश करने के बाद अब स्‍वामीनाथ को इस बात की चिंता सताने लगी है कि जो आटा उसने उधार लिया था उसे चुकाएगा कैसे? हालांकि, उसे उम्‍मीद है कि राहुल गांधी उसका और उसकी बस्‍ती का विकास करेंगे। मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने स्‍वामीनाथ से उसके और उसके परिवार के बारे में बात की।
राहुल ने जानना चाहा कि स्‍वामीनाथ का परिवार गुजारा कैसे करता है और उस पर कर्ज कितना है। स्‍वामीनाथ ने इसका जवाब देते हुए बताया कि तंगी के चलते उसके बच्‍चों की पढ़ाई छूट चुकी है।
      हालांकि, सारी बातों के बीच स्‍वामीनाथ ने इस बात का जिक्र नहीं किया कि उसने कांग्रेस नेताओं के भोजन की व्‍यवस्‍था उधार लेकर की है। स्‍वामीनाथ जिस बस्‍ती में रहता है वहां 150 दलित परिवार रहते हैं और उन्‍हें उम्‍मीद है कि राहुल गांधी अब उनके विकास के लिए कुछ करेंगे।